आने वाले कल के लिए भारतीय सड़कों को दुर्घटना मुक्त बनाने के प्रयासों में योगदान देते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने ऋषिकेश में अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। माॅडर्न इन्सटीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी में आयोजित इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक काॅलेज छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाया गया।
तीन दिनों तक आयोजित होण्डा के राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम ने छात्रों को सड़क सुरक्षा का महत्व समझने में मदद की, फिर चाहे वे सड़क पर चलने वाले पैदल यात्री हों या दोपहिया चालक या चार-पहिया वाहन चलाने वाले। एक साल पहले इस सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम की राष्ट्रीय स्तर पर शुरूआत किए जाने के बाद होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया 130 शहरों के 2.60 लाख से अधिक स्कूल एवं काॅलेज छात्रों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित बना चुकी है।
लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने की होण्डा की प्रतिबद्धता पर बात करते हुए श्री प्रभु नागराज-वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ''सुरक्षा होण्डा की मुख्य प्राथमिकता है। परिवहन कारोबार से जुड़े ज़िम्मेदार काॅर्पोरेट के रूप में हम समाज में सुरक्षित राइडिंग की आदतों को बढ़ावा देने के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं। हमारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान आज के युवाओं में बदलाव लाने और आने वाले कल को सुनिश्चित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। होण्डा में हमें खुशी है कि हम ऋषिकेश में 2000 से अधिक युवा छात्रों तक पहुंचे, जिन्होंने न केवल खुद सड़क सुरक्षा की शपथ ली, बल्कि सुरक्षा दूत के रूप में इस संदेश को अपने परिवारों तक भी प्रसारित करेंगें।''