उत्तराखंड मुक्त विवि के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किए जाने की मांग की गई है। छात्रों का कहना है कि एक ही दिन दो परीक्षाओं के आयोजन से उनके समक्ष संकट खड़ा हो गया है। उत्तराखंड मुक्त विवि के छात्रों ने जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल के माध्यम से उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजा है। विवि के छात्र महेश चंद्र बहुगुणा का कहना है कि विवि के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 4 जनवरी व 6 जनवरी को राजनीति विज्ञान व इतिहास की परीक्षाएं क्रमश प्रथम व दूसरी पाली में आयोजित होनी है। जबकि अधिकांश छात्रों ने बीए पाठ्यक्रम के तहत इन्ही विषयों का चयन किया है। दोनों विषयों की परीक्षा एक ही दिन होने के कारण छात्र असमंजस में हैं। छात्रों ने कुलपति से परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कर किसी भी एक विषय की परीक्षा अन्य तिथि को कराए जाने की मांग की है।
परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करवाने की उठाई मांग