एसएमजेएन पीजी कॉलेज के क्रीड़ा विभाग की ओर से छात्र और छात्रा वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में टीम उत्कर्ष और छात्रा वर्ग में लक्ष्मीबाई ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने किया। कबड्डी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग के फाइनल मुकाबला में टीम उत्कर्ष ने अपनी विरोधी टीम उन्मेष को 42-34 से हराया। उत्कर्ष की टीम विभू चौधरी, दीपांशु बालियान, देवांश चौधरी, सन्नी, वैभव शिवांश सैनी, विशाल, वीशू, वरुण कुमार और उन्मेष की टीम में नितिन गुर्जर, आकाश, भुवन कापड़ी, हिमांशु उनियाल, अंकित सैनी, नीरज भान सिंह, अर्पित, तरुण, अश्वनी शामिल थे।
छात्रा वर्ग में टीम लक्ष्मीबाई निशा (कप्तान), कनुप्रिया, निहारिका, मनीषा, कल्पना, उमा, जिया, कविता व भामिनी ने टीम उर्वशी स्नेहा (कप्तान), प्रिया, शिवानी, शुभांगी, ज्योति, परणी, नैंसी, सिमरन व पिंकी की टीम को फाइनल मुकाबले में 39-19 से शिकस्त दी। इस मौके पर मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह तोमर, क्रीड़ा अधीक्षक डॉ. सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, क्रीड़ा प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि, डॉ. सरस्वती पाठक, डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, कार्यालय अधीक्षक मोहन चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
लक्ष्मीबाई टीम ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता